झारखंड विधानसभा चुनाव / आजसू की सभा में मंच टूटा, मची अफरा-तफरी

साहेबगंज. राजमहल स्थित मटियाल चरवाहा मैदान में शनिवार को आजसू की सभा के दौरान मंच पर कई पार्टी नेता चढ़ गए। अधिक वजन होने से अचानक मंच टूट गया, जिससे कई नेता गिर पड़े। थोड़ी देर अफरा-तफरी रही। हालांकि, पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो समेत किसी नेता को चोटें नहीं आईं।


दरअसल, हुआ यह कि राजमहल विधानसभा के लिए आजसू पार्टी के एमटी राजा को प्रत्याशी बनाया गया है। शनिवार को आजसू के प्रत्याशी के नामांकन के दाैरान सुप्रीमो सुदेश महतो का आगमन राजमहल में हुआ। चरवाहा विद्यालय मैदान में आजसू सुप्रीमो के पहुंचते ही जब वे मंच पर विराजमान हुए और माल्यार्पण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभा शुरू हो गई। तभी मंच पर अत्यधिक भीड़ आ जाने के कारण मंच टूट गया। मंच टूटते ही पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, पार्टी प्रत्याशी सहित मंच पर उपस्थित सभी नेता एंव कार्यकर्ता गिर पड़े।