ऑस्ट्रिया / शूटर अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह ने मेटन कप में स्वर्ण पदक जीता, अंजुम मौद्गिल को रजत

खेल डेस्क. भारतीय शूटर अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह ने ऑस्ट्रिया में हुए मेटन कप इंटरनेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। अपूर्वी ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 251.4 अंक हासिल किए। 229 अंक के साथ अंजुम मौद्गिल दूसरे स्थान पर रहीं। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, दिव्यांश ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 249.7 अंक हासिल किए। इसी स्पर्धा में दीपक कुमार ने 228 अंक हासिल किए। उन्हें कांस्य पदक मिला।


अपूर्वी, दिव्यांश, अंजुम और दीपक चारों टोक्यो ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। अपूर्वी और अंजुम ने शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2018 के दौरान ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। वहीं, दिव्यांश ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2019 में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। वहीं, दीपक ने दोहा एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतकर कोटा हासिल किया था। टोक्यो ओलिंपिक गेम्स 24 जुलाई से होंगे।


Popular posts
इंटरव्यू / बेयर ग्रिल्स ने कहा- जीवन शानदार उपहार है, हमें इसका सम्मान करना चाहिए; मुश्किल वक्त में ईश्वर मदद करते हैं
स्पीड में आईकू 3 5G, तो कैमरा में रियलमी X50 प्रो 5G ज्यादा बेहतर; दोनों के कई फीचर्स एक जैसे
ऑस्ट्रेलिया में आग / हॉकी इंडिया ने पीड़ितों की मदद के लिए 18 लाख रु. दान दिए, नीलामी के लिए जर्सी भी दी
किन-किन देशों में पहुंच चुका है कोरोनावायरस, घर बैठे इन साइट्स पर मिलेगी इसकी सटीक जानकारी
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 39999 रुपए, 30 मिनट की चार्जिंग में मिलेगा दिनभर का बैकअप
Image